उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरीः यात्रा सीजन में शुरू होंगी कई नई फ्लाइट, यात्रियों को मिलेगा लाभ - doiwala news

यात्रा सीजन को लेकर कई हवाई कंपनी अपनी नई सेवाएं देने जा रही हैं, जिसमें इंडिगो अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. कई अन्य कंपनियों ने इस संंबंध में रुचि दिखाई है.

flights
हवाई कंपनी

By

Published : Feb 28, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:48 AM IST

डोईवाला:प्रदेश में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आगामी यात्रा सीजन को लेकर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से कई नई फ्लाइट शुरू होने जा रही हैं. वहीं, विस्तारा एयरलाइंस 29 मार्च से दिल्ली की फ्लाइट शुरू करने जा रही है, जिसका फायदा उत्तराखंड आने जाने वाले यात्रियों को मिलेगा.

यात्रा सीजन में कई नई फ्लाइट शुरू होंगी.

एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि यात्रा सीजन को लेकर कई हवाई कंपनी अपनी नई सेवाएं देने जा रही हैं, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस भी अपनी नई फ्लाइट जल्द ही शुरू करने जा रही है, जिसमें इंडिगो कोलकाता, मुंबई, इलाहाबाद, अहमदाबाद और दिल्ली को जोड़ने की तैयारी कर रही है. इन फ्लाइटों के शुरू होने से उत्तराखंड आने जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा होगा.

पढ़ें:केदारनाथ में कल से शुरू होगा बर्फ हटाने का काम, भीमबली तक हटाया गया ग्लेशियर

डीके गौतम ने बताया कि इन फ्लाइटों के शुरू होने के साथ ही कुछ और नई एयरलाइंस भी उत्तराखंड में आने की तैयारी कर रही हैं, जिसमें देहरादून एयरपोर्ट से गोवा, चेन्नई, मध्य भारत का क्षेत्र इंदौर, रायपुर छत्तीसगढ़ आदि राज्य भी जोड़े जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details