देहरादून: लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है. ऐसे में राज्य सरकार की कोशिश है कि जल्द ही नए झूला पुल का निर्माण करवाया जाए. मुख्यमंत्री के अनुसार ऋषिकेश में बनने वाला नया झूला पुल पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. साथ ही नया झूला पुल बेहद ही खूबसूरत होगा, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.
लक्ष्मण झूला पुल को रिपेयर करने के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विशेषज्ञों से राय मांगी थी. जिसके बाद अब लक्ष्मण झूला पुल को रिपेयर करने के साथ ही नया झूला पुल का निर्माण किया जाएगा. बताया जा रहा है कि नया झूला पुल पूरी तरह से आधुनिक होगा. इस नए पुल में दो लेन बनाए जाएंगे. एक लेन से पैदल यात्री आवाजाही करेंगे, तो दूसरी लेन से छोटे वाहन भी इस पुल से आवाजाही कर सकेंगे.