देहरादून: बीते 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ परिणय सूत्र में बांधने के बाद मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ पहली बार अपने मायके ऋषिकेश पहुंची हुई है. जहां उन्होंने बड़े ही धूमधाम के साथ अपने पति रोहनप्रीत का 27वां जन्मदिन मनाया. हालांकि, आज सवेरे ही वे दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
ऋषिकेश में नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत का मनाया 27वां जन्मदिन - ऋषिकेश समाचार
मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत का 27 वां जन्मदिन अपने मायके ऋषिकेश में सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर नेहा कक्कड़ के पूरे परिवार के साथ ही कुछ नजदीकी दोस्त भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :दिल टूटने की यादों को भूलाते हुए रोहनप्रीत सिंह संग सात फेरे लेंगी नेहा कक्कड़
बता दें कि शादी के बाद पहली बार नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत के साथ रविवार रात ऋषिकेश पहुंची थी. सोमवार को उन्होंने अपने ऋषिकेश स्थित आवास में अपने पति रोहनप्रीत का 27वां जन्मदिन बढ़े ही धूमधाम के साथ मनाया. इस खास मौके पर नेहा कक्कड़ के पूरे परिवार के साथ ही कुछ नजदीकी दोस्त भी मौजूद रहे. जिसकी कुछ तस्वीरें नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की है.