उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: बिना टीका लगे ही मिल गया सर्टिफिकेट, देहरादून में वैक्सीन के नाम पर गड़बड़झाला - Negligence in vaccination in Primary Health Center Selakui

राजधानी देहरादून में वैक्सीनेशन को लेकर एक और लापरवाही का मामला सामने आया है. इस बार देहरादून जिले के प्राइमरी हेल्थ सेंटर सेलाकुई में किसी दूसरे के बुक स्लॉट पर अन्य शख्स को वैक्सीन लगाई गई है.

negligence-in-vaccination-in-dehraduns-primary-health-center-selakui
निजी वैक्सीनेशन कैंप के बाद अब सरकारी में गड़बड़झाला

By

Published : Jun 6, 2021, 5:13 PM IST

देहरादून: प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. जिसमें ओवर रेंटिग से लेकर तमाम गड़बड़ियों की बात की जा रही है. ताजा मामला देहरादून जिले के प्राइमरी हेल्थ सेंटर सेलाकुई में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप से सामने आया है. जहां वैक्सीनेशन में लापरवाही के कारण किसी दूसरे के बुक स्लॉट में किसी अन्य शख्स को वैक्सीन लगा दी गई है. ऐसा ही एक मामला देहरादून के मैक्स अस्पताल से सामने आया था.

निजी वैक्सीनेशन कैंप के बाद अब सरकारी में गड़बड़झाला

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने 14 मई को वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक किया था, मगर वे 14 मई को किसी कारण वैक्सीन लगवाने नहीं जा पाए. हालांकि, इस तरह के गड़बड़ी की जानकारी सुनील को तब पता चली, जब ईटीवी भारत ने बीते दिन मैक्स अस्पताल द्वारा लगाए गए पेड वैक्सीनेशन कैंप में बरती गई लापरवाही की खबर को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद उन्होंने भी कोविन पोर्टल पर लॉगिन कर अपनी वैक्सीनेशन स्थिति जाननी चाही.

वैक्सीनेशन के बाद जारी सर्टिफिकेट

पढ़ें-EXCLUSIVE: वैक्‍सीन लगे बिना ही जारी हो गया वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें पूरा मामला

जैसे ही सुनील ने लॉगिन किया तो उन्हें पता चला कि बिना डोज लगाये ही उनका वैक्सीनेशन के फर्स्ट डोज का सर्टिफिकेट जारी हो गया है. जो सर्टिफिकेट जारी किया गया है उस सर्टिफिकेट में नाम समेत सभी जानकारियां सुनील की ही हैं. जिससे साफ होता है कि यहां सुनील की जगह किसी और को ही वैक्सीन लगा दी गई.

पढ़ें-हिंद के योद्धाओं के लिए खास है 'आर्मी बैंड', रणबांकुरों का बढ़ाता है हौसला

अब सुनील ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग किया है कि इस तरह की लगातार हो रही गड़बड़ियों की जांच कराई जाए. क्योंकि, सरकारी कागजात में जिस व्यक्ति को वैक्सीन लग गई है, उस व्यक्ति को दोबारा वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details