देहरादून: चैत्र नवरात्रि में भक्त मां दुर्गा ने नौ रूपों की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. नवरात्र के आठवें दिन देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की जाती है. देशभर के मंदिरों में देवी दुर्गा के उपासक आज महाअष्टमी की पूजा कर रहे हैं. उसके बाद नवमी तिथि की शुरूआत के बाद हवन-पूजन कर नवरात्र के अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जाएगी.
उत्तराखंड में भी महाअष्टमी के मौके पर प्रदेशभर में कन्याओं का पूजन किया गया. साथ ही मां दुर्गा से कोरोना से मुक्ति की कामना की गई.मां महागौरी को एक सौम्य देवी माना गया है. महागौरी को मां दुर्गा की आठवीं शक्ति भी कहा गया है. महागौरी की चार भुजाएं हैं और ये वृषभ की सवारी करती हैं. इनके ऊपर के दाहिने हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है. ऊपर वाले बाएं हाथ में डमरू और नीचे के बाएं हाथ में वर-मुद्रा है. मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से मां की उपासना करता है उसकी हर मुराद पुरी होती है.