उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: लॉकडाउन में लोगों को संगीत से कर रहे जागरूक, घरों से बेवजह न निकलने की अपील - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में नौटियाल परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर एक गाना अपलोड किया गया है, जिसमें स्थानीय लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और घरों से न निकलने का संदेश दिया है.

dehradun
संगीत के जरिए लोगों को कर रहे जागरुक

By

Published : Mar 29, 2020, 2:58 PM IST

देहरादून: देशभर इस वक्त पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से लगातार सभी देशवासियों से घरों से न निकलने की अपील की जा रही है. लेकिन बावजूद इसके देहरादून में कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते देखे गए. ऐसे में राजधानी का नौटियाल परिवार नियम तोड़ने वाले लोगों को गीत से संदेश दे रहा है. उन्होंने गीत के माध्यम से लोगों को घर से न निकलने की अपील की है.

प्रदेश के साथ ही राजधानी देहरादून में कुछ लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में दून का नौटियाल परिवार सोशल मीडिया पर एक गाना अपलोड कर लोगों से लॉकडाउन के नियम का सख्ती से पालन करने का संदेश दिया. जिससे कोरोना महामारी से जल्द निजात पाई जा सके. वहीं, स्थानीय लोगों से अपील की है, कि लोग बिना वजह घर से न निकलें, जिससे इस घातक महामारी को काबू में किया जा सके.

ये भी पढ़ें: 'पीएम केयर्स फंड' : बीसीसीआई ने दिए 51 करोड़ रुपये, अक्षय कुमार ने दी 25 करोड़ की राशि

बता दें कि बीते दिनों लॉकडाउन की घोषणां के बाद से दीपक नौटियाल का पूरा परिवार घर पर ही है. ऐसे में उन्होंने, बेटे, पत्नी और बेटी के साथ संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details