उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में 7 फरवरी से होंगे नेशनल विंटर गेम्स - चमोली न्यूज

औली में सात फरवरी से 11 फरवरी के बीच राष्ट्रीय जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता आयोजित होगी. विंटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के साथ ही औली पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र भी बनेगा.

auli
औली

By

Published : Jan 5, 2020, 8:14 PM IST

देहरादूनः औली में विंटर गेम्स कराने को लेकर शासन लगातार कोशिशें कर रहा है. लेकिन अभी तक औली में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने को लेकर प्रतियोगिता एलॉट नहीं की गई है. हालांकि खुशी की बात ये है कि औली में सात फरवरी से 11 फरवरी के बीच राष्ट्रीय जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. जिससे औली में विंटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के साथ ही पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र भी स्थापित होगा.


पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि औली का एफआईएस से अप्रूव स्लोप को आगामी 10 सालों के लिए और एक्सटेंशन मिल गया है. लिहाजा 10 सालों तक इस अप्रूवल के अंतर्गत स्कीईंग फेडरेशन प्रतियोगिता आयोजित कर सकते हैं. यही नहीं औली में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता संचालित करने को लेकर वार्ता भी की गई है कि प्रतियोगिता एलॉट करें. अगर औली के लिए प्रतियोगिता एलॉट होती है तो वहां प्रतियोगिता आयोजित करने की सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल हैं.

नेशनल विंटर गेम्स

पढ़ेंः उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 150 नई बसें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

जावलकर ने बताया कि अगर औली के लिए प्रतियोगिता एलॉट नहीं होती है तब भी खुशी की बात ये है कि औली में राष्ट्रीय जूनियर और सीनियर की प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी मिली है. जिसका आयोजन औली में सात से 11 फरवरी के बीच किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में तमाम राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.

पढ़ेंः दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, 16 टीमें कर रही प्रतिभाग

ऑल टाइम विंटर डेस्टिनेशन का लक्ष्य
नए साल पर औली पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या को देखते हुए शासन औली को ऑल टाइम विंटर डेस्टिनेशन का स्वरूप देने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति करने जा रही है. इसके साथ ही औली में तमाम काम भी किए जाने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details