मसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों ने मसूरी आईडीएच बिल्डिंग में खाली पड़े कमरों को आवंटित न किए जाने पर स्थानीय और पालिका प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्यक्त किया. जिसको लेकर गुरुवार को शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों ने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और अधिशासी अधिकारी का घेराव किया. इस दौरान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा झड़ीपानी क्षेत्र में बेघर लोगों के लिए अस्थाई व्यवस्था किये जाने को लेकर जमीन देखी गई है. जिसपर पालिका स्तर से कार्यवाही की जा रही है. 15 दिनों के भीतर बेघर लोगों की अस्थाई व्यवस्था कर दी जायेगी.
शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में एसडीएम मसूरी को ज्ञापन देकर 7 दिनों के भीतर अस्थाई रूप से विस्थापित करने की मांग की गई थी. जो कि पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा अगर जल्द से ज्लद उनकी व्यवस्था नहीं की गई तो वे पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल करेंगे.
पढ़ें-CM से मिले साबरमती रिवर फ्रंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, रिस्पना नदी प्रोजेक्ट में करेंगे सहयोग