मसूरी:एसडीएम वरुण चौधरी ने गुरुवार को मसूरी में चल रहे अवैध निर्माण कार्यों पर छापेमारी की. वहीं, एसडीएम ने मसूरी स्प्रिंग रोड पर निर्माण कार्य में लगे 4 मजदूर और ठेकेदार को हिरासत में लेकर निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया दिया. साथ ही एसडीएम ने इस दौरान 7 नेपाली मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर हिरासत में लेकर मसूरी पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें, पुलिस ने अवैध निर्माण कर रहे बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी 4 मजदूर साजिद पुत्र अब्दुल 19, इरफान पुत्र इस्लाम 20, इकबाल पुत्र इस्लाम 38 और हनीफ पुत्र खलील के खिलाफ धारा 151 में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, ठेकेदार मुकेश भट्ट पुत्र प्यारेलाल भट्ट 41 निवासी जाफर हॉल मसूरी के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 7 नेपाली मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और नेपाली मजदूरों को चेतावनी भी दी गई कि सभी लोग लॉकडाउन के नियमों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करेंगे.