उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुजुर्ग की हत्या का मामला, मसूरी पुलिस तफ्तीश में जुटी

मसूरी में हुई बुजुर्ग की हत्या की जांच तेज हो गई है. मसूरी पुलिस की जांच में अभी तक जो सामने आया है उसके अनुसार हत्या की वजह पुरानी रंजिश लग रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.

मसूरी
मसूरी

By

Published : May 20, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 1:44 PM IST

मसूरी: बीते दिन जीरो प्वाइंट के पास शिव कॉलोनी में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में मसूरी पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है. आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के लिए मंगलवार को पुलिस घटना स्थल पहुंची. कुछ साक्ष्य जुटाए ताकि इस मामले में आरोपी किसी भी कीमत पर न बच सकें.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ काफी रोष है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी के परिवार को क्षेत्र से बाहर भेजने की भी मांग की थी, लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया था. पुलिस ने कहा कि सभी को संविधान के तहत अधिकार दिए गए हैं. आरोपी की सजा उसके परिवार को नहीं दी जा सकती है.

बुजुर्ग की हत्या की जांच.

पढ़ें-मसूरी में लाठी-डंडों से पीटकर युवक ने की बुजुर्ग की हत्या

मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने कहा कि आरोपी के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी सुरजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है. पुलिस सभी दिशाओं में जांच कर रही है. आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है. अभी जो सामने आया उसके अनुसार हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश लग रही है. आरोपी का अभी लंढौरा के सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी का परिवार सुरक्षित है. इलाके में तनाव न फैले इसलिए गश्त बढ़ा दी गई है.

बता दें कि शिव कॉलोनी में 26 साल के एक युवक ने 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी-डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी खुद भी चोटिल हो गया था. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details