मसूरी: शहर में पुलिस ने शुक्रवार देर रात कैंमल बैंक रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की. पुलिस को होटल में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में छापेमारी की गई. हालांकि, इस दौरान पुलिस को किसी तरह की कोई खामी नहीं मिली.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर देर रात मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में कैमल बैंक रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को अचानक होटल में देख होटल प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मसूरी पुलिस ने होटल के हर कमरे को छानबीन की. इस दौरान होटल के एक कमरे में 8 लड़कियां मिलीं. जिनका कहना था कि वे मसूरी घूमने आई हैं. वहीं, होटल फुल होने के कारण उनको एक ही कमरा मिल पाया. इसके अलावा कुछ नहीं मिला.
पढ़ें:उत्तराखंडः बाबा रामदेव के बयान पर कांग्रेसियों में उबाल, पुतला फूंककर जताया विरोध