उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 महीने से गायब युवती फतेहगढ़ गुरुद्वारे से बरामद, फोन से मिला सुराग - पंजाब पुलिस

युवती नवंबर 2018 में अचानक घर से लापता हो गई थी. तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. लेकिन पुलिस को युवती का उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था.

मसूरी

By

Published : Aug 22, 2019, 5:18 PM IST

मसूरी: नवंबर 2018 में रहस्यमय तरीके से गायब हुई 21 साल की युवती को मसूरी पुलिस ने पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया है. युवती के देहरादून में मजिस्ट्रेट से समक्ष 164 में बयान दर्ज कराए गए. इसके बाद युवती को उसके परिजनों को सौप दिया गया. युवती की तलाश में एसआई सूरज कंडारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी.

एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि नवंबर 2018 में युवती की बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था. हाल ही में युवती ने अपनी मां को फोन किया था. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पढ़ें- नगर निगम कार्यालय से 150 से ज्यादा फाइलें गायब, कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति

पुलिस ने बताया की युवती को फतेहगढ़ पंजाब के एक गुरुद्वारे से बरामद किया गया है. गुरुद्वारा फतेहगढ़ महिला सेवादार राजेश ने बताया कि युवती करीब 7 महीने पहले उनसे पंजाब में मिली थी. तब से वह गुरुद्वारे में सेवा कर रही थी. उन्होंने कहा कि इस बीच युवती ने अपने घर पर फोन किया. जिसके आधार पर पुलिस ने उसे बरामद किया. बता दें कि युवती नवंबर 2018 में अचानक गायब हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details