मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में पुलिस ने देर रात होटल, ढाबों और सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम ने मैगी प्वाइंट, मसूरी झील, भट्टा फॉल आदि जगहों पर 80 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट और मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की.
दरअसल, पुलिस को मसूरी रोड़ पर मैगी प्वाइंट, मसूरी झील, भट्टा फॉल आदि जगहों पर देर रात तक होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा खुलने की शिकायत मिली थी. साथ ही तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर पार्टियां करने और शराब के नशे में चूर हुड़दंगियों की ओर से लड़ाई-झगड़ा करने की शिकायत आ रही थी. जिसका संज्ञान लेते हुए देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी (CO Mussoorie Pallavi Tyagi) को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.