उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिनों के लिए होम क्वारंटीन हुए विधायक गणेश जोशी, एहतियातन लिया फैसला

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. जोशी का कहना है कि वह देहरादून में कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.

mussoorie-mla-ganesh-joshi-is-home-quarantined-for-3-days
3 दिनों के लिए होम क्वारंटीन हुए गणेश जोशी

By

Published : Aug 26, 2020, 6:33 PM IST

मसूरी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे मसूरी विधायक गणेश जोशी तीन दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं. मसूरी विधायक बीते दिनों देहरादून और मसूरी में कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.

गणेश जोशी ने बताया कि इस दौरान वह कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में भी आए हैं, जिसके कारण वे तीन दिनों के लिए होम क्वारंटीन हो रहे हैं. इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सेल्फ क्वारंटाइन हो गए थे. उनके पीएसओ और पीएसओ ड्राइवर पॉजिटिव आये थे. जिसके कारण मुख्यमंत्री एहतियात के तौर सेल्फ क्वारंटाइन हो गये थे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सेल्फ क्वारंटाइन होने के बाद सीएम के स्टाफ में शामिल 102 लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है.

पढ़ें-देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

वहीं, बात अगर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की करें तो बीते रोज 485 नए कोरोना के मामले आये थे. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16,014 पहुंच चुका है. जबकि, 11,201 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. देहरादून और मसूरी में भी रोज कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details