उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: 23.71 करोड़ रुपये से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का होगा जीर्णोंद्धार - देहरादून हिंदी न्यूज

मसूरी स्थिति जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का जीर्णोंद्धार होगा. एवरेस्ट हाउस को 23.71 करोड़ से संवारा जाएगा. पुरानी तकनीक दाल और चूने को पीसकर मिक्स कर पुराने जमाने के हिसाब से चिनाई की जाएगी. इसकी जानकारी उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दी.

mussoorie george everest
mussoorie george everest

By

Published : Feb 12, 2020, 8:17 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 9:11 AM IST

मसूरी:एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से जल्द ही जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का जीर्णोंद्धार किया जाएगा. ऐसे में जॉर्ज एवरेस्ट को पर्यटन हब के रूप में विकसित किये जाने को लेकर एक कम्युनिटी प्रोगाम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शिरकत की. इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी और जॉर्ज एवरेस्ट हाउस जीर्णोंद्धार योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके तिवारी ने पर्यटन मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्री द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट हाउस पर दुकानें लगाने वाले 4 वेंडरों को मोबाइल फूड वैन भी दी गई.

इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर आरके तिवारी द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के जीर्णोंद्धार को लेकर बनाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट के जीर्णोंद्धार के लिए 23 करोड़ 71 लाख रुपए की योजना बनाई गई है. जिसके तहत जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल स्वरूप को संरक्षित करते जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के निर्माण के लिए पुरानी तकनीक दाल और चूने को पीसकर मिक्स कर पुराने जमाने के हिसाब से चिनाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के पास सेंटर कम म्यूजियम ऑडियो विजुअल थिएटर, स्टार गेजिंग, ग्लास हाउस, डोम्स, ओपन एरिया थिएटर, सेल्फी प्वाइंट और मोबाइल फूड वैन लगाए जाएंगे. साथ ही यहां वन आरक्षित क्षेत्र होने के कारण शौचालयों का निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर कम्पोस्ट टॉयलेट मंगाए जा रहे हैं.

23.71 करोड़ रुपये में जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का होगा जीर्णोंद्धार.

वहीं, हाथीपांव से लेकर जॉर्ज एवरेस्ट तक आधुनिक तकनीक से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. मसूरी जॉर्ज हाउस के आसपास के क्षेत्र में ट्रैक रूट भी बनवाया जा रहा है. तिवारी ने बताया कि योजना के तहत होने वाले सभी कार्यों को अगस्त 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल स्वरूप को बचाते हुए संरक्षित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट के जीर्णोंद्धार के बाद जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में बनने वाले संग्रहालय में जॉर्ज एवरेस्ट के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले इक्विपमेंट्स डायरी सहित अन्य सामानों को रखा जाएगा. जिससे देश विदेश के मसूरी आने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को जॉर्ज एवरेस्ट के बारे में जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट के आसपास की जगहों को भी योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. जिससे पर्यटकों के लिए जॉर्ज एवरेस्ट के क्षेत्र को खास बनाया जा सके.

उत्तराखंड सरकार स्वरोजगार के दिशा में कर रही महत्वपूर्ण काम- सतपाल महाराज

इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार स्वरोजगार के दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत काम कर रही है. उत्तराखंड के कई धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़कर सर्किट बनाने का काम किया जा रहा है, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है और आने वाले महाकुंभ को लेकर सरकार काफी गंभीर है. इन सभी कामों को तय समय में पूरा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों से निर्देश दिए गए हैं.

राज्य सरकार मसूरी के विकास के लिए कर रही काम- मसूरी विधायक

वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार मसूरी के विकास के लिए काम कर रही है, जिसके तहत मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट पर जीवन द्वार का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को नई तकनीक से उसके मूल स्वरूप को संरक्षित करते हुए बनाया जा रहा है और उनको पूरा विश्वास है कि जब बनकर तैयार होगा तो देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को काफी पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को लेकर सरकार काफी सख्ती से आसपास सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को भी जल्द हटाने की कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Feb 12, 2020, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details