उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी जिला प्रशासन की बैठक, प्रवासियों पर नजर रखने का निर्देश - एसडीएम वरुण चौधरी

एसडीएम वरुण चौधरी ने सभासदों को प्रवासियों पर नजर रखने और नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन को सूचना देने का निर्देश दिया है.

Mussoorie district administration
मसूरी जिला प्रशासन की बैठक

By

Published : May 18, 2020, 5:46 PM IST

Updated : May 18, 2020, 9:53 PM IST

मसूरी: नगर पालिका सभागार में एसडीएम वरुण चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पालिका और छावनी परिषद के सभासदों के साथ बैठक की. बैठक में लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान एसडीएम ने दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों पर नजर रखने और नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन को सूचना देने का निर्देश दिया है.

वरुण चौधरी के मुताबिक सभी जनप्रतिनिधियों से उनके इलाके में जरूरतमंदों की मदद करने को कहा गया है. पूर्व की तरह जिले में सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. सभी सभासद प्रवासियों पर नजर रखेंगे और रोजाना शाम 5 बजे तक रिपोर्ट अधिशासी अधिकारी द्वारा एसडीएम कार्यालय भेजेंगे.

मसूरी में जिला प्रशासन की बैठक

ये भी पढ़ें:केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से उत्तराखंड के इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. कुछ सभासदों द्वारा कम्युनिटी फंड बनाए जाने की मांग की गई है. ताकि जरूरत के समय उस पैसे से लोगों की मदद की जा सके. नगर पालिका मसूरी के हर इलाके को सैनेटाइज कर फॉगिंग करवा रहा है.

Last Updated : May 18, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details