मसूरी: नगर पालिका सभागार में एसडीएम वरुण चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पालिका और छावनी परिषद के सभासदों के साथ बैठक की. बैठक में लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान एसडीएम ने दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों पर नजर रखने और नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन को सूचना देने का निर्देश दिया है.
वरुण चौधरी के मुताबिक सभी जनप्रतिनिधियों से उनके इलाके में जरूरतमंदों की मदद करने को कहा गया है. पूर्व की तरह जिले में सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. सभी सभासद प्रवासियों पर नजर रखेंगे और रोजाना शाम 5 बजे तक रिपोर्ट अधिशासी अधिकारी द्वारा एसडीएम कार्यालय भेजेंगे.