उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने हरीश रावत पर कसा तंज, कहा- उत्तराखंड में एक महिला का टिकट काटकर हरदा को मिला - mussoorie latest news

उत्तराखंड चुनाव के मतदान में अब एक सप्ताह ही बच गया है. ऐसे में नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. सभी नेता जनसभा कर जनता को लुभाने का काम कर रहे हैं और विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं. इस दौरान गणेश जोशी ने उत्तराखंड को भाजपा मय बताया है और हरीश रावत पर जुबानी हमला बोला है.

Ganesh Joshi
गणेश जोशी

By

Published : Feb 7, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 12:13 PM IST

मसूरी:मसूरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी ने उत्तराखंड को भाजपा मय बताया है. उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. मसूरी विधानसभा सीट में किसी प्रकार कि कोई चुनौती उनके सामने नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव एकतरफा है. पूरा वातावरण भाजपा मय है. समाज के हर वर्ग के लोग भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर रोज हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने हरीश रावत पर जुबानी हमला बोला.

उन्होंने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि आने वाला सवेरा भारतीय जनता पार्टी का है. भाजपा के 60 प्लस के नारे की शुरुआत मसूरी विधानसभा सीट से होगी. 21 हजार से अधिक मतों से मसूरी विधानसभा की सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी को देंगे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे जब भी चुनावी मैदान में जाते हैं तब वे चुनाव नहीं लड़ते हैं, बल्कि क्षेत्र की जनता और भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है और वह लगातार पांच साल जनता की सेवा करते हैं.

गणेश जोशी ने उत्तराखंड को भाजपा मय बताया.

गणेश जोशी ने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि हरीश रावत को खुद अपनी सीट निकालने के लाले पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कहती हैं कि मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं और 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देंगे. लेकिन उत्तराखंड में एक महिला का टिकट काट कर हरीश रावत को दिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहकर बड़े-बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार किए है. उनकी बातों पर कोई विश्वास नहीं करता है. उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास को लेकर उनके पास कई प्लान हैं. इस बार उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता पर मसूरी भिलाड़ू स्टेडियम का निर्माण, मसूरी में स्केटिंग रिंक हॉल का निर्माण, मसूरी के आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना है. साथ ही मसूरी में पटरी व्यापारियों के लिए वेंडर जोन का भी निर्माण कराया जाना है.

पढ़ें:गणेश जोशी के लिए जनरल वीके सिंह ने मांगे वोट, मतदाताओं से की ये अपील

उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा जो काम किए जा रहे हैं उसमें से कई योजनाओं के लिए उनके द्वारा शासन से पैसा दिलवाया गया है. जिसमें मसूरी झड़ीपानी रायपुर ट्रैक रूट के सौंदर्यीकरण और निर्माण के लिए 80 लाख दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वह यह नहीं देखते कि नगर पालिका चेयरमैन पार्टी का है कि नहीं है. लेकिन वह मसूरी के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक नेता सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास की भावना से काम करता है और यही कारण है कि प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details