मसूरी: नगर पालिका के कर्मचारियों को तनख्वाह ना मिलने से उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. कर्मचारी घंटों तक इलाहाबाद बैंक के बाहर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें उनकी तनख्वाह नहीं मिल पा रही है. बैंक की तरफ से लगातार कनेक्टिविटी की समस्या बताई जा रही है. सोमवार को नगर पालिका के कर्मचारियों ने बैंक में इसको लेकर हंगामा कर दिया.
कर्मचारियों का कहना है कि बैंक प्रबंधन द्वारा कनेक्टिविटी ना होने की बात कहकर पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि एक ओर कोरोना संक्रमण ने उनकी हालत खराब कर रखी है, ऐसे में जब उनके पास पैसा ही नहीं होगा तो वह राशन कैसे खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि जब भी तनख्वाह का समय आता है बैंक प्रबंधन इसी तरह के बहाने बनाता है.