देहरादून/मसूरी: राज्य के सभी नगर निकायों में 20 सितंबर से सफाई व्यवस्था ठप हो सकती है. उत्तराखंड के सभी नगर निकायों में कर्मचारी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी कार्य बहिष्कार करने जा रहे हैं. देहरादून नगर निगम में अपनी मांगें पूरी करने के लिए कर्मचारियों ने एक दिन सामूहिक अवकाश किया. साथ ही उन्होंने बताया अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो 20 सितंबर को प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
देहरादून नगर आयुक्त अभिषेक रोहिला ने नगर निकाय कर्मचारियों की मांगों को देखते हुए शासन स्तर पर पत्र भेजा है. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्दी उनकी मांगों को निस्तारित नहीं किया गया तो 20 तारीख से वह पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार कर देंगे.
पढ़ें-MLA राजकुमार की 'घर वापसी' पर बोले गोदियाल, पार्टी हो रही मजबूत
बताते चलें कि अकेले देहरादून जिले के नगर निकायों में लगभग 5000 से ज्यादा कर्मचारी हैं. ऐसे में अगर कर्मचारी हड़ताल पर गए तो देहरादून सहित राज्य की सफाई व्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम बहादुर ने बताया कि कर्मचारियों को 2016 से मिलने वाला सातवां वेतनमान जारी हुआ था. जिसका आवास भत्ता भी नगर निगम कर्मचारियों को अभी नहीं दिया गया. साथ ही अभी तक कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड भी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कर्मचारियों की सभी मांग पूरी नही की गई तो वह 20 तारीख को प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस को लगा झटका, पुरोला विधायक राजकुमार की हुई 'घर वापसी'
वहीं, नगर पालिका परिषद मसूरी के कर्मचारियों ने सोमवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश रखा. जिसके कारण कार्यालयों के काम, सफाई व्यवस्था पूरे तरीके से ठप्प रहे. नगर पालिका परिषद कर्मचारी संघ मसूरी द्वारा आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर दिया है. जिसको लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.