ऋषिकेशः तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पॉलीथिन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग धड़ल्ले से पॉलीथिन का कारोबार कर रहे हैं. इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने ट्रक से 13 क्विंटल पॉलीथिन बरामद किया है. साथ ही ट्रांसपोर्टर पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
बता दें कि ऋषिकेश में एनजीटी ने पॉलीथिन की बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है. इसके बावजूद शहर में पॉलीथिन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब दिल्ली के एक ट्रांसपोर्ट का ट्रक करीब 13 क्विंटल पॉलीथिन लेकर ऋषिकेश पहुंचा. जिसे नगर निगम की टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ा.