उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः ट्रक से 13 क्विंटल पॉलीथिन बरामद, ट्रांसपोर्टर पर लगा 1 लाख का जुर्माना - 13 क्विंटल पॉलीथिन बरामद

ऋषिकेश में एक ट्रक से 13 क्विंटल पॉलीथिन बरामद हुआ है. जिस पर नगर निगम ने ट्रांसपोर्टर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

polythene
पॉलीथिन बरामद

By

Published : Jul 24, 2020, 9:33 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पॉलीथिन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग धड़ल्ले से पॉलीथिन का कारोबार कर रहे हैं. इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने ट्रक से 13 क्विंटल पॉलीथिन बरामद किया है. साथ ही ट्रांसपोर्टर पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

बता दें कि ऋषिकेश में एनजीटी ने पॉलीथिन की बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है. इसके बावजूद शहर में पॉलीथिन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब दिल्ली के एक ट्रांसपोर्ट का ट्रक करीब 13 क्विंटल पॉलीथिन लेकर ऋषिकेश पहुंचा. जिसे नगर निगम की टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ा.

ट्रक से 13 क्विंटल पॉलीथिन बरामद.

ये भी पढ़ेंःएम्स ऋषिकेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत, संक्रमण की चपेट में 66 पुलिसकर्मी

वहीं, नगर निगम की टीम ने पॉलीथिन को जब्त करते हुए ट्रक को सीज कर दिया है. मामले पर निगम प्रशासन ने ट्रांसपोर्टर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. गौर हो कि बीते रोज भी नगर निगम की टीम ने भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त की थी. नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने बताया कि पॉलीथिन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. कोई भी पॉलीथिन का प्रयोग करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details