उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पॉलीथिन के खिलाफ दून नगर निगम ने लिया संकल्प, रोज ये काम करने का किया वादा - नगर निगम ने लिया संकल्प

पॉलीथिन के लगातार इस्तेमाल पर अब नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सख्ती दिखाई है. पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए संकल्प भी लिया है.

नगर निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान.

By

Published : Aug 18, 2019, 8:17 PM IST

देहरादून:शहर में प्रयोग हो रही पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम सख्त हो गया है. पॉलीथिन के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद करने के लिए 15 अगस्त को मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संकल्प लिया था.

नगर निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान.

इसके तहत नगर निगम की टास्क फोर्स शहर में लगातार पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला कर जुर्माने के साथ पॉलीथिन जब्त करने का काम कर रही है. शहर में पहले कई बार पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया, लेकिन कुछ दिनों तक चलने के बाद यह अभियान रोक दिया जाता था.

यह भी पढ़ें:भारी बारिश के चलते बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर, बैराज से छोड़ा गया करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी

नगर निगम का कहना है कि इस अभियान को तब तक रोका नहीं रोका जाएगा जब तक शहर पॉलीथिन मुक्त नहीं हो जाता है. नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस बार पॉलीथिन से छुटकारा दिलाने के लिए संकल्प लिया है. इसी के तहत लगातार पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला कर लाखों का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही कई कुन्तल पॉलीथिन जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें:कुएं में गिरने से युवक की मौत, लापरवाही के कारण हुआ हादसा

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पॉलीथिन के खिलाफ एक टास्क फोर्स गठित किया गया है. पॉलीथिन के खिलाफ निरंतर चलने वाला यह अभियान 10 दिन या 15 दिन नहीं चलेगा, बल्कि यह अभियान लगातार चलेगा. वहीं 23 अगस्त को होनी वाली बैठक में सभी को जागरूक करने के साथ ही अनुरोध किया जाएगा कि पॉलीथिन को समाप्त करने से क्या फायदे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details