उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंद्रभागा नदी के किनारे बसी अवैध बस्तियों की रिपोर्ट तैयार, अब अंतिम फैसला लेगी NGT

ऋषिकेश के चंद्रभागा नदी के किनारे बनी अवैध बस्ती की शिकायत एनजीटी से की गई थी.एनजीटी ने 11 जुलाई को नगर निगम को अवैध बस्ती पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

By

Published : Jul 25, 2019, 6:28 PM IST

260 लोगों की सूची में से 146 ही नगर निमग पहुंचे.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में चंद्रभागा नदी के किनारे बनी अवैध बस्ती की शिकायत एनजीटी से की गई थी. जिसके बाद एनजीटी ने 11 जुलाई को नगर निगम को अवैध बस्ती पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. साथ ही इसकी रिपोर्ट 24 जुलाई तक मांगी थी. जिसके बाद नगर निगम ने सुनवाई करते हुए एनजीटी को रिपोर्ट भेज दी है.

मुख्य नगर आयुक्त चतर सिंह चौहान ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा चंद्रभागा बस्ती को खाली कराने के लिए एनजीटी से शिकायत की गई थी. जिसके बाद एनजीटी द्वारा नगर निगम को 11 जुलाई को एक पत्र जारी किया गया. इस पत्र में 24 जुलाई तक चंद्रभागा नदी के किनारे बसे सभी लोगों की सुनवाई करने के बाद रिपोर्ट प्रेषित करनी थी. नगर निगम ने चंद्रभागा बस्ती में रहने वालों की सूची बनाकर सभी को नोटिस जारी कर दिया है.

चंद्रभागा बस्ती को लेकर निगम ने एनजीटी को भेजी रिपोर्ट.

यह भी पढ़े-इस शिवधाम में इंसान ही नहीं खुंखार जानवर भी लगाने आते हैं हाजिरी, ये है शिवलिंग की खासियत

मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि चंद्रभागा नदी के किनारे बसी अवैध बस्ती में कुल 260 लोगों की सूची बनाई गई थी. जिसमें सभी लोगों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन सिर्फ 146 लोग ही नगर निमग पहुंचे. निगम के अनुसार एनजीटी के द्वारा जो भी आदेश होगा, उस का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details