डोईवाला:जीवनवाला गांव में आपकी सेवा आपके द्वार के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने विकास कार्य के लिए लाखों की सौगात दी है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा जीवनवाला ग्राम पंचायत को गोद लिया गया है. इस पंचायत को आदर्श ग्राम सभा बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.
नरेश बंसल ने कहा कि जो भी समस्याएं रखी गई हैं, उनका समाधान अधिकारियों द्वारा किया गया है और जो समस्या रह गई हैं, उनका समाधान भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट क्लास, स्ट्रीट लाइट समेत बिजली, सड़क और पानी की व्यवस्था बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
स्मार्ट क्लासेस और शौचालय के लिए 21 लाख रुपये और स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाने के लिए 25 लाख रुपये शासन से स्वीकृत हो चुके हैं. यहां जल्द ही पशु चिकित्सालय खुलने वाला है और गौशाला बनने वाली है. उन्होंने कहा कि गौशाला के लिए स्थानीय विधायक द्वारा 10 लाख रुपये की घोषणा की गई है. साथ ही उनके द्वारा भी सांसद निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. ऐसे में सभी के प्रयासों से जीवन वाला ग्राम सभा एक आदर्श ग्राम सभा के रूप में विकसित होगी.