देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने जीत का दम भर रही हैं. साथ ही ऑनलाइन प्रचार-प्रसार भी कर रही हैं. इसी कड़ी में सांसद और अभिनेता रवि किशन उत्तराखंड में प्रचार के लिए मैदान में उतर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में वोट डालने की अपील की है.
दरअसल, गोरखरपुर से सांसद रवि किशन शुक्ल ने ट्वीट पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में प्रचार में उतरने की बात की है. रवि किशन ने भोजपुरी में उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि पुष्कर धामी ने तीन महीने में बहुत काम किए हैं. उनके कामों को देखते हुए पुष्कर धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करें. साथ ही कहा कि बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाएं.
ये भी पढ़ेंःफिल्म बूंदी रायता की शूटिंग, एक्टर रवि किशन ने की उत्तराखंड की तारीफ