उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में शानदार जीत हासिल करेंगे: अजय भट्ट

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 2022 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेंगे.

भट्ट
भट्ट

By

Published : Jul 7, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 5:29 PM IST

दिल्ली/देहरादून:उत्तराखंड में सियासी उठा-पटक और 4 सालों में 3 बार नेतृत्व परिवर्तन को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जहां विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है तो वहीं, सत्ताधारी दल बीजेपी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का दम भर रही है. प्रदेश के नैनीताल से सांसद अजय भट्ट भी पीएम मोदी के नेतृत्व में मिशन 2022 की जीत को तय मान रहे हैं.

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हम पूरे देश में जाने जाते हैं. साथ में मोदी सरकार ने विश्व में एक नया कीर्तिमान बनाया है. जिस तरह से मोदी सरकार ने भारत को एक नई साख दी है ऐसे में हमारा नेतृत्व पीएम मोदी ही करेंगे. 2017 में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हमने 57 सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. वहीं, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमें 57 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. हम जनता की सेवा करने के लिए उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.

भट्ट को 2022 फतह करने की उम्मीद

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: अजय भट्ट बनेंगे केंद्रीय मंत्री, मोदी कैबिनेट में मिली जगह

अजय भट्ट ने कहा कि हम जब प्रदेश में 2017 में आए थे, उस समय से लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम उत्तराखंड में दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

बताते चलें कि आज ही अजय भट्ट को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है. आज शाम जब मोदी कैबिनेट का विस्तार होगा तो अजय भट्ट केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हो जाएंगे.

Last Updated : Jul 7, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details