उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय भट्ट ने की मदद, दिल्ली से बागेश्वर पहुंचकर बेटों ने दी पिता को मुखाग्नि - उत्तराखंड में कोरोना का असर

लॉकडाउन के बीच दिल्ली में फंसे दो भाई अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए बागेश्वर नहीं पहुंच पा रहे थे. जिसके बाद सांसद अजय भट्ट ने उनके लिए दिल्ली से बागेश्वर तक पास की व्यवस्था की.

ajay bhatt
सांसद अजय भट्ट ने लॉकडाउन में फंसे परिवार की मदद की.

By

Published : Mar 28, 2020, 8:26 PM IST

देहरादून: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच काम के सिलसिले में घरों से दूर रहने वाले लोग अन्य राज्यों में फंसे गये हैं. दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड मूल के दो भाई अपने पिता की मौत की सूचना मिलने के बाद घर लौटना चाहते थे, जिसके बाद सांसद अजय भट्ट उनकी मदद के लिए आगे आए.

देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में काम कर रहे लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. इसी तरह दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंड मूल के एक परिवार को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, पिता की मौत की खबर मिलने के बाद दोनों भाईयों को पिता के अंतिम संस्कार के लिए बागेश्वर जाना था.

पढ़ें:ETV BHARAT से बोले कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, प्रदेश में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त, घबराने की जरूरत नहीं

बागेश्वर जिले के गांसी गांव के 70 वर्षीय निवासी मानी राम का बीते शुक्रवार को निधन हो गया. मृतक के दोनों लड़के प्रताप कुमार और गणेश राम दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. पिता के निधन की सूचना के बाद से ही वो वापस आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते ये परिवार अपने घर वापस नहीं लौट पा रहा था.

पढ़ें:खुशखबरीः हरिद्वार और पिथौरागढ़ में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, ₹292 करोड़ मंजूर

जिसके बाद सांसद अजय भट्ट ने मृतक के परिवार को घर भेजने में मदद की. अजय भट्ट ने मृतक के दोनों बेटों के लिए बागेश्वर तक पास की बनवाया. जिसके बाद परिवार ने अपने घर पहुंचकर आज सुबह 11 बजे पिता का अंतिम संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details