ऋषिकेश:तीर्थनगरी में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है. सोमवार की सुबह मायाकुंड क्षेत्र में एक ऑटो के अंदर लावारिस नवजात बच्ची मिली, जिसको स्थानीय लोगों ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है. चिकित्सकों ने नवजात को स्वस्थ्य और सुरक्षित बता रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
सोमवार सुबह उस समय लोगों में हड़कंप मच गया, जब एक ऑटो में नवजात लावारिस बच्ची मिली. जैसे ही लोगों ने नवजात बच्ची को देखा तो तुरंत स्थानीय लोगों ने ऑटो के जरिये ही बच्ची को लेकर राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां पर बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसको तुरंत भर्ती कर दिया गया. मासूम के उपचार में डॉक्टरों की टीम जुट गई है.