देहरादूनःहोली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाहरी राज्यों के रहने वाले लोग ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने में जुटे हैं. लेकिन, देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली गाड़ियों की मौजूदा हालत को देखकर यात्रियों को अपने घरों में जाने के लिए काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है. देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में आधे से ज्यादा ट्रेनों में सीटें फुल हैं, लेकिन दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में ही यात्रियों को सीटें मिल रही है. वहीं, ईस्टर्न साइड के जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ईस्टर्न साइड की जाने वाली सभी ट्रेने फुल चल रही है. हालांकि, देहरादून रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच मुहैया कराने को लेकर मुरादाबाद मंडल को पत्र भेजा है. जिससे यात्रियों को दिक्क्तों का सामना न करना पड़े.
होली के चलते आधे से ज्यादा ट्रेनों में सीटें फुल, जानिए सीटों की वर्तमान स्थिति - होली के चलते ट्रेनों में सीटें फुल
देहरादून से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में होली के चलते अभी से सीटें फुल हो गई है. खासतौर पर उत्तरी-पूर्वी ट्रेन अभी से ही फुल हैं या फिर वेटिंग में हैं. देहरादून रेलवे प्रशासन ने मुरादाबाद मंडल को पत्र भेजकर अतिरिक्त कोच मुहैया कराने की मांग की है.
देहरादून में चलने वाले ट्रेनों में सीटों की वर्तमान स्थिति-
- ट्रेन संख्या-02056, DDN-NDLS, All Class- Available
- ट्रेन संख्या-09566, DDN-OKHA, All Class- Waiting
- ट्रेन संख्या-04114, DDN-SHC SPL, All Class- Waiting
- ट्रेन संख्या-05006, DDN-GKP, All Class- Waiting
- ट्रेन संख्या-05002, DDN-MFP, All Class- Waiting
- ट्रेन संख्या-02091, DDN-KGM, All Class- Available
- ट्रेन संख्या-04266, DDN-BSB, All Class- Waiting
- ट्रेन संख्या-02018, DDN-NDLS, All Class- Available
- ट्रेन संख्या-04042, DDN-DELHI, All Class- Available
- ट्रेन संख्या-02370, DDN-HWH, All Class- Waiting
- ट्रेन संख्या-02328, DDN-/HWH, All Class- Waiting
- ट्रेन संख्या-02402, DDN-KOTA, All Class- Available
- ट्रेन संख्या-04128, DDN-KUM, All Class- Available
रिजर्वेशन पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि जनता एक्सप्रेस बनारस के लिए जाने वाली ट्रेन कोरोना के कारण बंद थी, लेकिन होली के मद्देनजर इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. होली के कारण ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है, लेकिन कुछ गाड़ियों में सीटें मिल रही है और ईस्टर्न साइड की गाड़ियां पहले से फूल हो चुकी है. साथ ही बताया कि ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच की मांग की है. साथ ही जनरल कोच के लिए भी पत्र भेजा गया है.