उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोस्टवांटेड सुशील गुज्जर चार गुर्गों के साथ गिरफ्तार, कैश और 12 लाख की घड़ियां बरामद - dehradun crime news

उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड सुशील कुमार गुज्जर सहित गैंग के 4 कुख्यात अपराधियों को मेरठ और देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम की इस कामयाबी पर पौने दो लाख का इनाम दिया गया है.

Sushil Gujjar arrested from Uttarakhand
मोस्टवांटेड अपराधी सुशील गुज्जर

By

Published : Dec 14, 2022, 4:54 PM IST

मोस्टवांटेड अपराधी सुशील गुज्जर सहित गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

देहरादून:उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर सहित गैंग के 4 कुख्यात अपराधियों को मेरठ और देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. नामी अपराधी सुशील कुमार गुज्जर के इसी गिरोह ने पिछले दिनों देहरादून रेस कोर्स में एक बड़े व्यापारी को दिनदहाड़े बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 4 पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूट की नकदी, 12 लाख की बेशकीमती घड़ियां, लूटी गई कार, लाइसेंसी पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को पौने दो लाख का इनाम दिया गया है. जिसमें डीजीपी उत्तराखंड ने एक लाख, डीआईजी रेंज ने 50 हजार और एसएसपी देहरादून ने 25 हजार का रुपए का इनाम दिया है. सुशील गुज्जर की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सुशील गुज्जर को लेने देहरादून पुलिस के पास पहुंची है.

देहरादून पुलिस के मुताबिक सुनील गुज्जर के खिलाफ उत्तर प्रदेश दिल्ली में हत्या लूट डकैती अपरहण जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. सुशील गैंग के अमृत उर्फ गुड्डू के खिलाफ भी देहरादून में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गिरोह के सदस्य दीपक कुमार महिपाल के खिलाफ अभी देहरादून में दो गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं सुशील का दाहिना हाथ अतुल राणा के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, इस गिरोह का मेरठ के रोहटा गांव का निवासी सदस्य विशाल फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

सुशील गुज्जर ने गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट का धंधा किया:देहरादून पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना सुशील गुज्जर B.A. पास है. गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट का काम करता है. डेढ़ साल पहले सुशील ने देहरादून के रेसकोर्स में अपने दोस्त जितेंद्र की सूचना पर व्यापारी गुरमीत सिंह को लूटने की योजना बनाई थी. सुशील गुज्जर ने अपने दोस्त जितेंद्र, मेरठ जेल के साथी अतुल राणा, विशाल और अमृत उर्फ गुड्डू के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई.

28 नवंबर 2022 की सुबह देहरादून रेस कोर्स में रहने वाले व्यापारी के घर घुसकर हथियारों के दम पर मारपीट कर बंधक बना एक लग्जरी कार, लाइसेंसी पिस्टल, 12 लाख की 6 बेशकीमती घड़ियां और भारी मात्रा में नकदी लूट को अंजाम दिया. घटना करने के बाद सुशील गुज्जर अपने गैंग साथियों के साथ फरार हो गया.

सुशील गुज्जर नहीं अपने गैंग के साथ मिलकर कुछ समय पहले नोएडा में एक डॉक्टर से 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी. इसी दौरान उसने नोएडा में मन्नापुरम गोल्ड फाइनेंस से 15 किलो सोने की लूट भी की थी. इतना ही नहीं सुनील गुज्जर ने यूपी के सपा नेता से भी जबरन फिरौती वसूली की थी. देहरादून पुलिस के मुताबिक सुशील गुज्जर गैंग के खिलाफ दिल्ली उत्तर प्रदेश उत्तराखंड जैसे राज्यों में लूट हत्या डकैती मारपीट जानलेवा हमला फिरौती जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर 'भौकाल' दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

ऐसे धरा गया सुशील गुज्जर:देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक इस कुख्यात गिरोह की धरपकड़ के लिए 5 टीमें पुलिस की बनाई गईं, जिनके द्वारा 700 सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद मेरठ, चंडीगढ़, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में काफी दिनों तक डेरा डाला. इसी ताबड़तोड़ कार्रवाई में में सबसे पहले 13 दिसंबर की रात गैंग के अतुल राणा को उत्तर प्रदेश मेरठ के गांव हसनपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद इस अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद तीन अन्य अभियुक्तों को लूट के माल अवैध हथियार सहित 14 दिसंबर की सुबह देहरादून के आशा रोड चेकपोस्ट से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी ने बताया कि सुशील गुज्जर बेहद शातिर अपराधी है, जो आज तक संगीन वारदातों को अंजाम देने के बाद बावजूद दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस की पकड़ में नहीं आया. हर बार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद यह खुद को कोर्ट में सरेंडर कर देता था और कुछ दिन जेल में रहने के बाद फिर से बाहर आकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details