उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड के 25 हजार किसानों को तोहफा, बिना ब्याज 3 लाख रुपए का लोन देगी सरकार, चुनावी साल से पहले मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा, कई योजनाओं की दी स्वीकृति, भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय झुलापुल खुले, लोगों ने ली राहत की सांस, कोटद्वार: चालकों व परिचालकों का किया स्वास्थ्य परीक्षण. एक क्लिक में पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Feb 6, 2021, 9:01 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 9:14 AM IST

1- चुनावी साल से पहले मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा, कई योजनाओं की दी स्वीकृति

2022 का चुनावी साल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है उत्तराखंड सरकार उतनी ही तेजी के साथ विकास कार्यों का पिटारा खोल रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं.

2- बजट पर बुद्धिजीवियों से रायशुमारी कर रही BJP, कांग्रेस ने बताया दिखावटी कसरत

भारत सरकार के बजट के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी राज्य के बजट को लेकर कार्य योजना बनाने में जुट गई है. इस दिशा में त्रिवेंद्र सरकार पहले ही बजट में आम लोगों से राय शुमारी करने की बात कह चुकी है.

3- उत्तराखंड के 25 हजार किसानों को तोहफा, बिना ब्याज 3 लाख रुपए का लोन देगी सरकार

उत्तराखंड में किसानों को बड़े स्तर पर बिना ब्याज के ऋण दिए जाने की तैयारी की जा रही है. शनिवार यानी आज त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश के 25 हजार किसानों को बिना ब्याज 3 लाख रुपए का लोन देने जा रही है.

4- भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय झुलापुल खुले, लोगों ने ली राहत की सांस

भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय झूलापुलों को आज (शुक्रवार) से नियमित तौर पर खोल दिया गया है. जिससे सीमावर्ती लोगों ने राहत की सांस ली है.

5- कोरोना काल में शहीद 3 पुलिसकर्मियों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा

वैश्विक महामारी कोरना काल के दौरान उत्तराखंड पुलिस से फ्रंट वॉरियर्स के रूप में अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वहन करते हुए तीन पुलिस कर्मी शहीद हो गये थे.

6- रानीखेतः बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने शिव मंदिर सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. भट्ट ने कार्यकर्ताओं से बूथों को मजबूत करने की बात कही.

7- कोटद्वार: चालकों व परिचालकों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

पौड़ी के कोटद्वार में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ की ओर से कौड़िया चेक पोस्ट के पास कैंप लगाकर वाहन चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

8- महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

पटेल नगर क्षेत्र के जीएमएस रोड पर स्थित एक होटल के कमरे में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला दिल्ली की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि महिला डिप्रेशन में चल रही थी.

9- कृषि मंत्री ने खाद्य प्रसंस्करण नीति पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में खाद्य प्रसंस्करण नीति के संबंध में विभागीय समीक्षा बैठक की.

10- जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देहरादून में पेट्रोल के दाम में 34 पैसे की बढ़ोत्तरी और डीजल के दाम में 42 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

Last Updated : Feb 6, 2021, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details