उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - देहरादून हिंदी समाचार

सीएम त्रिवेंद्र के पहाड़ी जिलों के दौरों को पार्टी संगठन ने बताया अहम, उत्तराखंड: आज मंत्रिमंडल की अहम बैठक, बजट सत्र से पहले कई मुद्दों पर होगी चर्चा, श्रीनगर: पुलिस कर्मियों को सिखाए आपदा से निपटने के गुर, राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने ली पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक. एक क्लिक में पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jan 30, 2021, 8:58 AM IST

1- उत्तराखंड: आज मंत्रिमंडल की अहम बैठक, बजट सत्र से पहले कई मुद्दों पर होगी चर्चा

उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण शनिवार यानी आज शाम 4 बजे होनी है. कैबिनेट की यह बैठक मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय गढ़ी कैंट में होनी है.

2- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान योजना की समीक्षा, इन हॉस्पिटलों को किया सम्मानित

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के तहत जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाले चिकित्सा संस्थानों एवं चिकित्सालयों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.

3- सीएम त्रिवेंद्र के पहाड़ी जिलों के दौरों को पार्टी संगठन ने बताया अहम

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरों को अहम बताया है. सुरेश जोशी का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा पहाड़ी जिलों का लगातार दौरा करने से विकास कार्यों को गति मिलेगी,

4- मसूरी विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान

कांग्रेस के मसूरी विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी मसूरी पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कांग्रेस भवन में एक बैठक आहूत की गई.

5- श्रीनगर: पुलिस कर्मियों को सिखाए आपदा से निपटने के गुर

कीर्तिनगर कोतवाली में पुलिस कर्मियों को कोतवाली परिसर में एसडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये गए. इस दौरान कार्यक्रम में दुर्घटना या आपदा में रेस्क्यू अभियान की बारीकियों की जानकारी दी गई.

6- राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने ली पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा गौवंश संरक्षण व गौ सेवा के प्रति जागरुकता को लेकर आगामी 25 फरवरी को कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

7- हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा डोईवाला और हरबर्टपुर बस अड्डा, शासन से मिली मंजूरी

राजधानी देहरादून के डोईवाला और हरबर्टपुर इलाके के लोगों को जल्द ही नए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डे की सौगात मिलने जा रही है.

8- पूर्णाहुति के साथ देवी यज्ञ का समापन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया मां भगवती का आशीर्वाद

तल्लानागपुर क्षेत्र की सिद्धिदात्री मां दुर्गा का तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन ग्राम पंचायत बोंरा की ओर से किया गया. मुख्य आचार्य पंडित मदन मोहन वशिष्ठ, आचार्य अरविंद बेंजवाल, अनिल बेंजवाल, महिमानंद वशिष्ठ के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन किया गया.

9- प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. आज प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाने के चलते कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.

10- उत्तरकाशी पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा, भारत-पाक युद्ध शहीद को दी श्रद्धांजलि

साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध को 50 साल पूरे हो चुके हैं. भारतीय सेना इसे स्वर्णिम विजय वर्ष के तौर पर मना रही है. देश में आर्मी की ओर से चार मशाल यात्राएं निकाली गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details