उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस. सहसपुर गैंगरेप मामले में मेडिकल और पिता के बयानों से नए तथ्य सामने आए हैं. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Oct 5, 2020, 8:57 AM IST

1- हाथरस केस में आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके एक दिन बाद ही पार्टी ने घोषणा की है कि न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज सत्याग्रह किया जाएगा.

2- भारत-म्यांमार वार्ता : पूर्वोत्तर के विद्रोही समूहों में बौखलाहट

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला रणनीति और सेना से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर म्यांमार गए हैं. दोनों ने रविवार सुबह म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ (Naypyitaw) के लिए उड़ान भरी.

3- सहसपुर गैंगरेप मामले में नया मोड़, मेडिकल और पिता के बयानों से सामने आए नए तथ्य

पछवादून इलाके के थाना सहसपुर क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने रविवार को पीड़िता का मेडिकल कराया. डॉक्टरों की मानें तो पीड़िता के बॉडी में किसी तरह का कोई घाव और निशान नहीं पाए गए हैं.

4-बिहार चुनाव : पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से की सीट बंटवारे पर चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी के दिल्ली कार्यालय में हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के साथ अभी तक के राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की गई.

5-केंद्रीय मंत्री निशंक ने कृषि कानून को बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस पर साधा निशाना

रमेश पोखरियाल निशंक नेकृषि कानून कोऐतिहासिक बताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा भारत सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना है, देश में अन्नदाता के जीवन स्तर को ऊंचा करना है. मगर कांग्रेस को ये बात पच नहीं रही है.

6-दिल्ली की महिला पर्यटक का नैनीताल में हंगामा, पुलिसकर्मियों से भिड़ी

दिल्ली से अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आई महिला पर्यटक ने अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने को लेकर जमकर बवाल मचाया. जब पुलिस इस महिला को हटाने पहुंची तो इस महिला ने सिपाहियों और एक महिला दरोगा पर भी हमला कर दिया, जिसमें महिला दरोगा के हाथ में चोट आई है.

7-यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर हुआ खतरनाक भूस्खलन, बाल-बाल बचे लोग

यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर भंगेली गाड़ के पास भूस्खलन एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जो किसी भी वक्त जानलेवा हो सकता है. भूस्खलन का एक वीडियो ईटीवी भारत को भी मिला है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के दौरान यमुनोत्री धाम से लौट रहे यात्री और खच्चर संचालक बाल-बाल बचे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

8- ऋषिकेश में नई गाइडलाइन के साथ राफ्टिंग शुरू, पर्यटकों की जुटी भीड़

उत्तराखंड सरकार के द्वारा राफ्टिंग के लिए छूट दिए जाने के बाद अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों का हुजूम उमड़ने लगा है. यह नजारा देखने के बाद राफ्टिंग व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.

9- राइस मिलर्स सरकारी कीमत पर नहीं खरीद रहे हैं धान

प्रदेश सरकार द्वारा राइस मिलर्स के लिए नीति घोषित करने के बावजूद भी राइस मिलों द्वारा मंडी में सरकारी कीमत पर धान नहीं खरीदा जा रहा है. इस मामले में राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन और किसानों के बीच बैठक हुई.

10-मौसम: उत्तराखंड से मॉनसून की हुई विदाई

प्रदेश से मॉनसून विदा हो चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी प्रदेश के प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, अब रातें सर्द होने लगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details