उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 10 बड़ी खबरें @9AM - देहरादून न्यूज

चुनावी सरगर्मी के बीच पटना में नेता की गाड़ी से 74 लाख बरामद, जांच में जुटी पुलिस, हाथरस की 'निर्भया' की मृत्यु नहीं हुई, उसे मारा गया : सोनिया गांधी, लापता वाहन के हादसे के शिकार होने की आशंका, पुलिस चलाएगी रेस्क्यू अभियान. पढ़िए ऐसी ही सुबह की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 1, 2020, 9:09 AM IST

1- हाथरस की 'निर्भया' की मृत्यु नहीं हुई, उसे मारा गया : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि वह एवं उनकी पार्टी पीड़ित परिवार की न्याय की मांग के साथ खड़ी है.

2- चुनावी सरगर्मी के बीच पटना में नेता की गाड़ी से 74 लाख बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक राजनीतिक दल के नेता की गाड़ी से लाखों रुपये कैश बरामद हुआ है.

3- मध्य प्रदेश : आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को सड़क पर फेंका

उत्तरप्रदेश के हाथरस की निर्भया की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब मध्य प्रदेश के खरगोन से ऐसी एक घटना सामने आयी है. जहां एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है.

4- किक्रेट के बाद अब माही फिल्मी दुनिया का बनेंगे हिस्सा, साक्षी ने दी जानकारी

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्होंने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है. उन्होंने पिछले साल एक डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूस की थी जिसके बाद वे इस बार वेब सीरीज प्रोड्यूस करने वाले हैं.

5- '22-23 की उम्र में शुभमन गिल को IPL की टीम की कप्तानी करते देख सकते हैं'

पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर साइमन डोल ने शुभमन गिल की तारीफों के पुल बांधे हैं. उनका कहना है कि शुभमन गिल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनने के काबिल हैं.

6- लापता वाहन के हादसे के शिकार होने की आशंका, पुलिस चलाएगी रेस्क्यू अभियान

शहर के कोटि कॉलोनी में पुलिस को टिहरी झील के पास एक वाहन झील में गिरने की सूचना मिली है. रात होने की होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया, हालांकि पुलिस वाहन दुर्घटना की आशंका जता रही है.

7- महेश नेगी यौन शोषण मामला: जांच टीम ने विधायक हॉस्टल के कमरे से जुटाए सबूत

द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी से जुड़े दुष्कर्म मामले की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही हैं. बुधवार को जांच अधिकारी पीड़ित महिला को लेकर देहरादून स्थित विधायक हॉस्टल लेकर पहुंची.

8- व्यवस्थित की जा रही चारधाम की व्यवस्थाएं, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

चारधाम विकास परिषद और देवस्थानम बोर्ड चारों धाम की यात्रा की व्यवस्था के साथ अन्य तीर्थ पर्यटक स्थलों की यात्रा को सुव्यवस्थित करने जा रहा है. परिषद और बोर्ड की ओर से बताया जा रहा है कि उसका उद्देश्य यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देना है.

9- काशीपुर: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप, 4 के खिलाफ केस दर्ज

उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक युवक से मारपीट करना पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को भारी पड़ गया. मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

10- निजी स्कूल की मनमानी की खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक

धर्मनगरी हरिद्वार में द विजडम ग्लोबल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों की नाराजगी अब उग्र रूप लेने जा रही है. कोरोनाकाल में फीस न जमा करने वाले बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद करने और ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कई प्रकार की फीस लिए जाने से अभिभावक नाराज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details