उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - uttarakhand top news at 9am

कृषि बिल पर भाजपा को झटका, एनडीए से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल. यौन शोषण मामला में विधायक महेश नेगी और पीड़िता के साथ होने का मिला सबूत, होटल में है एंट्री. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड के दो नेताओं को मिली जगह. उत्तराखंड में मिले 949 नए संक्रमित, शनिवार को 11 मरीजों की मौत. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Sep 27, 2020, 9:00 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

  1. 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी
    सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये जुड़ेंगे. विभिन्न विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे.
  2. कृषि बिल पर भाजपा को झटका, एनडीए से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल
    शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रेस वार्ता कर कृषि विधेयकों के विरोध में गठबंधन से अलग होने का एलान किया.
  3. यौन शोषण मामला: विधायक महेश नेगी और पीड़िता के साथ होने का मिला सबूत, होटल में है एंट्री
    विधायक महेश नेगी यौन शोषण केस पुलिस विधायक हॉस्टल और मसूरी होटल से सबूत इकट्ठा कर रही है. मसूरी के होटल मधुबन में जांच टीम को महेश नेगी और पीड़िता के साथ होने का सबूत मिला है.
  4. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड के दो नेताओं को मिली जगह
    भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड के दो नेताओं को जगह दी गई है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भाजपा का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. अब बलूनी राष्ट्रीय संगठन के मीडिया प्रमुख के साथ मुख्य प्रवक्ता की दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगे.
  5. प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
    उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
  6. उत्तराखंड शासन में IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, कई को मिली दोहरी जिम्मेदारी
    उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें से कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  7. उत्तराखंड में धीमी हुई कोरोना जांच की गति, 10-15% तक की आई कमी
    उत्तराखंड में कोरोना जांच की गति धीमी हो गई है. पिछले एक हफ्ते में कोरोना जांच रिपोर्ट में करीब 10 से 15% तक की कमी आयी है.
  8. संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
    श्रीनगर के कीर्तिनगर में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
  9. मसूरीः शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के लिए सड़क उतरी आप, पुलिस से हुई नोकझोंक
    आप कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से होते हुए मसूरी शहीद स्थल पर जमा होकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और विधायक गणेश जोशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
  10. देहरादून: CRPF सेक्टर हेडक्वार्टर में कोरोना की दस्तक, 48 घंटे बंद रहेगा दफ्तर
    सीआरपीएफ देहरादून के सेक्टर कार्यालय में एक इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details