उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ayushman Bharat Yojana: मुफ्त उपचार पर उत्तराखंड में खर्च हुए ₹12 अरब से ज्यादा, 6 लाख को मिला इलाज - मरीजों का मुफ्त इलाज

स्वास्थ्य और उस पर आने वाला भारी खर्च 2014 से पहले भारत के गरीब लोगों के लिए घर खेत बेचने का सौदा था. 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब आयुष्मान भारत योजना शुरू की तो गरीबों ने भी मुफ्त इलाज का भरपूर फायदा उठाया है. उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना पर 12 अरब रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं. इस दौरान 6 लाख से ज्यादा रोगियों ने आयुष्मान भारत योजना से इलाज कराया.

Ayushman Bharat Yojana
आयुष्मान भारत योजना

By

Published : Feb 8, 2023, 2:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाने वालो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं की ये कार्ड हर तबके के लिए राम बाण साबित हो रहा है. राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड प्रगति के आंकड़े और जन मानस के फीडबैक इस बात की तस्दीक करते हैं कि प्रदेश में संचालित आयुष्मान योजना जन कल्याण की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है. योजना के तहत अभी तक 6.67 लाख मरीजों ने मुफ्त उपचार सुविधा का लाभ उठाया है. इस पर सरकार की 1203 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है.

आयुष्मान योजना गरीबों के लिए बनी संजीवनी:प्रदेश के विभिन्न अस्तपालों से आ रहे फीड बैक ही आयुष्मान भारत योजना का महत्व बताने के लिए काफी हैं. पूर्व में कई लोग आर्थिक बोझ के कारण बीमारी का उपचार नहीं करा पाते थे. अस्वस्थता के बावजूद भी अपने जीवन को जोखिम में डालने को विवश थे. लेकिन जब से आयुष्मान योजना शुरू हुई, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी बड़ा सहारा मिल गया.

उत्तराखंड में लाखों मरीजों ने आयुष्मान का लाभ उठाया: महज चार साल की समयावधि में प्रदेश में 49.72 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. प्रदेश के ज्यादातर लोग मुफ्त उपचार सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. लाभ लेने वाले कुल मरीजों की तादाद 6.67 लाख से अधिक पहुंच गई है. योजना के अंतर्गत हुए लाभार्थियों के मुफ्त उपचार पर सरकार की 1203 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च हो चुकी है.

उत्तराखंड में आयुष्मान योजना पर एक नजर: उत्तराखंड में 6.67 लाख से अधिक मरीजों ने आयुष्मान योजना का लाभ लिया है. 1203 करोड़ से अधिक की सरकार की धनराशि मुफ्त उपचार पर खर्च हुई है. 47.72 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड धारक उत्तराखंड में हैं. आयुष्मान योजना के तहत उत्तराखंड के 223 अस्पताल सूचीबद्ध हैं. इनमें सरकारी और निजी दोनों तहर के अस्पताल हैं. 30 हजार से अधिक अस्पताल देशभर में सूचीबद्ध हैं.

क्या है आयुष्मान भारत योजना: आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है. इस योजना को 23 सितंबर 2018 को भारत में लागू किया गया था. तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018 के बजट में आयुष्मान भारत योजना की घोषणा की थी.
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सहारा बनी योजना:आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल कार्ड धारक) को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है. इस स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है.
ये भी पढ़ें: अटल आयुष्मान योजना: अब तक बने 48.82 लाख कार्ड, इलाज पर खर्च हुए 10 अरब

पीएम मोदी ने रांची में की थी घोषणा: आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन झारखंड की राजधानी रांची में की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details