उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

25.76 लाख श्रद्धालुओं ने चारधामों में मत्था टेका, आज 11,062 यात्रियों ने किए दर्शन - गंगोत्री यात्रियों की संख्या

चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े 25 लाख के पार पहुंच चुकी है. मंगलवार 6 जुलाई तक 25 लाख 76 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम में मत्था टेका है. वहीं, आज 11,062 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA
श्रद्धालुओं ने चारधामों में मत्था टेका

By

Published : Jul 6, 2022, 9:51 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 10:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े 25 लाख के पार पहुंच गई है. आज शाम 8 बजे तक चारों धामों में 25,76,073 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए हैं, जबकि आज कुल 11,062 तीर्थ यात्री चारों धाम पहुंचे हैं.

केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या:केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 8,64,534 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं, आज शाम 8 बजे तक 3,639 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 9,30,129 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. आज शाम 8 बजे तक 5,561 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 17,94,663 पहुंच गई है.

गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्या:गंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से अभी तक 4,41,931 और यमुनोत्री धाम में 3,39,479 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज शाम 8 बजे तक गंगोत्री में 1,066 और यमुनोत्री में 796 तीर्थयात्रियों ने आशीर्वाद लिया है. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 7,80,870 हो गई है. वहीं, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में अब तक 1,26,186 तीर्थयात्री मत्था टेक चुके हैं.

चारधाम श्रद्धालुओं की संख्या

पढ़ें-Kaali Film Controversy: अखाड़ा परिषद की बैठक में उठा 'काली' विवाद, रोक लगाने की मांग

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी: चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन (Chardham registration 2022) के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है. वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको वापस भेजा जा रहा है. इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Last Updated : Jul 6, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details