देहरादून: ये अटकलें हैं कि 17 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण नये रंग-रूप से शुरू होगा. हालांकि, लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश से 733 जिलों को तीन जोन में बांटा गया है और जोन के आधार पर पाबंदियां लगाई गई हैं. सिर्फ जरूरी कामों के लिए घर से निकलने की इजाजत दी गई है.
उत्तराखंड में अब तक 12 हजार से अधिक पास जारी उत्तराखंड में फंसे लोग अपने-अपने घरों को जाने के लिए बड़ी संख्या में ऑनलाइन और ऑफलाइन पास के लिए आवेदन कर रहे हैं. देहरादून एसडीएम कार्यालय में पास बनाए जा रहे हैं. उत्तराखंड में 15 मई तक 11 हजार 77 ऑनलाइन और 1211 ऑफलाइन पास जारी किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला
देहरादून के अश्वजीत का कहना है कि अपने माता-पिता और बुजुर्ग दादा-दादी को गृह क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल ले जाना है. जिसके लिए 4 दिन पहले ही आवेदन किया था. बीते चार दिनों से चक्कर काटने के बावजूद पास नहीं बन रहा है. अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं होने के चलते थक-हारकर आवेदक बैरंग वापस घरों को लौट जा रहे हैं.
तहसीलदार भगवती प्रसाद जगूड़ी के मुताबिक, उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के अलावा यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब,हिमाचल और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में जाने के लिए ज्यादातर आवेदन आ रहे हैं. आवेदन करने वाले ज्यादातर श्रमिक, स्टूडेंट और सैलानी हैं. ऐसे में गाइडलाइन के मुताबिक ही लोगों को पास जारी किया जा रहा है.