उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुष्पांजलि प्रोजेक्ट घोटाला: दुबई फरार बिल्डर पर एक और मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी से होगी वसूली - गाजियाबाद इन्वेस्टर

दून पुलिस ने पुष्पांजलि प्रोजेक्ट घोटाला में दुबई फरार बिल्डर पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा गाजियाबाद निवासी इन्वेस्टर ने दर्ज कराया है. इन्वेस्टर का कहना है कि बिल्डर दीपक मित्तल ने दो फ्लैट के एवज में सवा सौ करोड़ रुपये लिए थे.

Pushpanjali Project Scam
पुष्पांजलि प्रोजेक्ट घोटाला

By

Published : Oct 24, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 12:57 PM IST

देहरादून:पुष्पांजलि रियलम्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट प्रोजेक्ट के बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन्वेस्टर्स के करोड़ों रुपए लेकर दुबई फरार हुए बिल्डर दीपक मित्तल पर देहरादून के थाना डालनवाला में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें, बिल्डर के खिलाफ अब तक पांच केस दर्ज हो चुके हैं.

बिल्डर पर एक और मुकदमा दर्ज.

ताजा मुकदमा गाजियाबाद निवासी एक इन्वेस्टर ने दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 2015 में पुष्पांजलि प्रोजेक्ट में दो फ्लैट बुक कराए थे, जिसके लिए सवा सौ करोड़ रुपए बिल्डर दीपक मित्तल को दिए गए थे, लेकिन 5 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद प्रोजेक्ट पूरा न होने और उसके बाद बिल्डर मित्तल के फरार हो जाने से धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बता दें, देहरादून के पुष्पांजलि रियलम्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट प्रोजेक्ट के मालिक दीपक मित्तल के खिलाफ भारी संख्या में इन्वेस्टर्स से धोखाधड़ी और ठगी के मामले में लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. हालांकि, इस मामले में दुबई फरार होने वाले बिल्डर दीपक मित्तल व उसके सहयोगी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई भी चल रही है ताकि इन्वेस्टर्स को बिल्डर की प्रॉपर्टी से वसूली कर राहत दिलाई जा सके.

पढ़ें- नौकरशाहों की जिद से परेशान मंत्री रेखा आर्य, महिला एवं बाल विकास का काम पड़ा ठप

वहीं, इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस हर तरह का प्रभावी शिकंजा बिल्डर पर कस रही है. दीपक मित्तल के खिलाफ लगातार मिलने वाली शिकायतों पर जहां एक के बाद एक मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, वही बिल्डर व उसके सहयोगियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई में तेजी लाई जा रही है, ताकि प्रॉपर्टी अटैच से शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाया जा सके.

अबतक कुल 5 मुकदमे दर्ज

गौर हो कि देहरादून में पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के MD दीपक मित्तल, उनकी पत्नी रेखा मित्तल और पार्टनर राजपाल वालिया के खिलाफ धारा 420, 406 आईपीसी के तहत अभी तक पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. तीन मुकदमों में पार्टनर राजपाल वालिया का नाम भी है, जबकि पांचों मुकदमों में दीपक मित्तल और उनकी पत्नी रेखा मित्तल का नाम मुख्य रूप से दर्ज है. इसके अलावा गैंगस्टर की कार्रवाई सभी पर चल रही है. सभी दर्ज मुकदमे दिल्ली और यूपी- गाजियाबाद के शिकायतकर्ता ग्राहकों द्वारा दर्ज कराये गए हैं.

इस पूरे घोटाले की जांच पड़ताल डालनवाला पुलिस व राजपुर पुलिस और उनको नेतृत्व सर्कल ऑफिसर विवेक कुमार कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 24, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details