देहरादून:पुष्पांजलि रियलम्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट प्रोजेक्ट के बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन्वेस्टर्स के करोड़ों रुपए लेकर दुबई फरार हुए बिल्डर दीपक मित्तल पर देहरादून के थाना डालनवाला में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें, बिल्डर के खिलाफ अब तक पांच केस दर्ज हो चुके हैं.
ताजा मुकदमा गाजियाबाद निवासी एक इन्वेस्टर ने दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 2015 में पुष्पांजलि प्रोजेक्ट में दो फ्लैट बुक कराए थे, जिसके लिए सवा सौ करोड़ रुपए बिल्डर दीपक मित्तल को दिए गए थे, लेकिन 5 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद प्रोजेक्ट पूरा न होने और उसके बाद बिल्डर मित्तल के फरार हो जाने से धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बता दें, देहरादून के पुष्पांजलि रियलम्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट प्रोजेक्ट के मालिक दीपक मित्तल के खिलाफ भारी संख्या में इन्वेस्टर्स से धोखाधड़ी और ठगी के मामले में लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. हालांकि, इस मामले में दुबई फरार होने वाले बिल्डर दीपक मित्तल व उसके सहयोगी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई भी चल रही है ताकि इन्वेस्टर्स को बिल्डर की प्रॉपर्टी से वसूली कर राहत दिलाई जा सके.
पढ़ें- नौकरशाहों की जिद से परेशान मंत्री रेखा आर्य, महिला एवं बाल विकास का काम पड़ा ठप