देहरादून:प्रदेशवासियों को एक बार फिर बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, 23 और 24 जून को कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल और चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. साथ ही गढ़वाल मंडल के कुछ इलाकों के साथ ही मैदानी जनपदों में भी तेज झक्कड़ के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है.
बात सूबे की राजधानी देहरादून की करें तो राजधानी देहरादून में शनिवार देर शाम तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. जहां दिन के समय यहां उमस भरी गर्मी परेशान कर रही थी. वहीं, शाम के समय अचानक शुरू हुई तेज बारिश से राजधानी के लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली.