उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jun 29, 2020, 9:34 PM IST

ETV Bharat / state

शादी का झांसा का देकर पहले युवती के साथ बनाए संबंध, फिर दिया धोखा

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है.

देहरादून
देहरादून

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाने और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक अप्रैल 2017 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती योगेश कुमार निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से हुई थी. बाद में दोनों फोन पर बात करने लगे. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई.

पढ़ें-प्रवासी को ई-पास में गलत जानकारी देना पड़ा भारी, पुलिस ने इस संगीन धारा में दर्ज किया मुकदमा

योगेश ने पीड़िता को बताया था कि वह सेना में कार्यरत है. इसी बीच एक दिन योगेश पीड़िता से मिलने देहरादून आया, तभी उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ संबंध बनाए थे. इसके बाद योगेश ने कई बार पीड़िता के साथ शरारिक संबंध बनाए.

पीड़िता के मुताबिक जब भी वो योगेश से शादी की बात कहती तो वो टालमटोल करने लगता था. बाद में जब पीड़िता ने योगेश पर शादी के लिए दबाव बनाया वो गाली-गलौज पर उतर आया और शादी करने के इंकार कर दिया. इस दौरान योगेश ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही पीड़िता का कहा है कि यदि वह किसी को कुछ कहेगी तो वो उसकी फोटो वायरल कर देगा.

इस मामले में प्रेम नगर थाना प्रभारी अजय रौतेला ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है. आरोपी योगेश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details