उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल का जश्न मनाने मसूरी पहुंचे विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन - Khanpur MLA Kunwar Pranav Champion News in Mussoorie

विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने मसूरी में अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाया. साथ ही मसूरी पहुंचे पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.

Khanpur MLA Kunwar Pranav Champion News in Mussoorie
विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन

By

Published : Jan 1, 2020, 11:52 PM IST

मसूरी: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन बीते बुधवार की देर शाम अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए मसूरी पहुंचे. जहां पर उन्होंने देश-विदेश से आए हुए पर्यटकों के साथ बातचीत कर उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हाल ही में उनके द्वारा फिल्म नीति को लेकर कई संशोधन किए गए हैं. जिससे फिल्म जगत से जुड़े लोगों का रुझान उत्तराखंड की ओर बढ़ा है.

विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने मसूरी में मनाया नए साल का जश्न.

विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने बताया कि मसूरी पहाड़ों की रानी है. ये जगह प्रकृति सौंदर्य के साथ फिल्म बनाने के लिए भी अनुकूल है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड की धरोहर है और पर्वत पुत्र हैं. वो लगातार समर्पण भाव से प्रदेश के लिए काम कर रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है. हाल में ही प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में अवॉर्ड मिला है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को देश का सबसे बेहतर मुख्यमंत्री के अवॉर्ड से नवाजा गया. अपने 3 साल के कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर ऐतिहासिक फैसले लिए हैं.

ये भी पढ़ें:हरिद्वारः महिलाओं को जागरूक बना रही संकल्प महिला समिति, चला रही कई अभियान

चैंपियन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार देश के निर्माण के लिए ठोस नीति के तहत काम कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों का फल आने वाले 20 सालों के बाद दिखेगा. जब राष्ट्र और ज्यादा समृद्ध सुदृढ़ और मजबूत होकर निकलेगा. साथ ही उन्होंने देश और प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details