देहरादून: 18 नवंबर से लापता व्यक्ति का शव थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत सहारनपुर चौक के पास एक होटल के कमरे से मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
गौर हो कि 19 नवंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति नीरज कुमार एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करते हैं. वे 18 नवंबर को घर से काम के सिलसिले में निकले थे. रात को वो घर वापस नहीं आए. इसके बाद उनकी बाइक 19 नवंबर की रात को होटल नरूला सहारनपुर चौक के पास खड़ी मिली थी. इस संबंध में होटल में जानकारी ली गई तो नीरज कुमार कमरे में मृत अवस्था में मिले.