उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिन से लापता व्यक्ति का होटल के कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Dehradun news
घर से लापता युवक का होटल के कमरे में मिला शव

By

Published : Nov 21, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 1:24 PM IST

देहरादून: 18 नवंबर से लापता व्यक्ति का शव थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत सहारनपुर चौक के पास एक होटल के कमरे से मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी

गौर हो कि 19 नवंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति नीरज कुमार एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करते हैं. वे 18 नवंबर को घर से काम के सिलसिले में निकले थे. रात को वो घर वापस नहीं आए. इसके बाद उनकी बाइक 19 नवंबर की रात को होटल नरूला सहारनपुर चौक के पास खड़ी मिली थी. इस संबंध में होटल में जानकारी ली गई तो नीरज कुमार कमरे में मृत अवस्था में मिले.

पढ़ें-DG अशोक कुमार होंगे उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक

वहीं डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि रात को एक होटल में शव मिला है. पुलिस पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. ये शख्स घर से मिसिंग चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details