ऋषिकेशःसंदिग्ध परिस्थितियों में त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के दौरान लापता हुए करन का शव मिल गया है. एसडीआरएफ की टीम ने डेड बॉडी को बैराज जलाशय से बरामद किया है. परिजनों की ओर से शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है.
दिल्ली के करन का शव गंगा में मिला, 22 अप्रैल को त्रिवेणी घाट से हुआ था लापता - करन का शव बरामद
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के दौरान लापता करन का शव बरामद हो चुका है. करन का शव बैराज जलाशय में मिला है. करन दिल्ली का रहने वाला था, जो 22 अप्रैल को त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए आया था. जहां वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था.
जानकारी के मुताबिक, करन उर्फ ललित तोमर (उम्र 19 वर्ष) निवासी ब्रह्मपुरी, दिल्ली मायाकुंड स्थित एक आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. बीती 22 अप्रैल को वो त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए पहुंचा. तभी करन के बहने की सूचना पुलिस को मिली. घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक गंगा में बह गया है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस त्रिवेणी घाट पहुंची और करन की तलाश में शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद से ही एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में करन की खोजबीन कर रही थी.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में गंगा किनारे पर्यटकों ने पी शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, भड़के लोग
वहीं, पुलिस निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज सर्च ऑपरेशन के दौरान ऋषिकेश बैराज जलाशय में एक डेडी बॉडी बरामद की गई. आस पास के थाना क्षेत्रों को इसकी जानकारी दी गई तो पहचान करन के रूप में हुई. जिसकी गुमशुदगी भी पुलिस में दर्ज थी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद करन के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि करन अपने परिजनों के साथ धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचा था. बता दें कि अकसर लोग नहाने के लिए गहरे पानी या चेतावनी रस्सी को पार कर जाते हैं, जिसकी वजह वो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.