देहरादूनः राजधानी दून के यमुना कॉलोनी में मंत्रियों के आवास माननीयों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं. आलीशान कोठियों में जाने की कोशिशें न केवल सरकार बल्कि, विपक्षी दलों के नेताओं की भी रहती है. शायद इसलिए नेताओं को जब ये आलीशान कोठियां मिलती है तो वो इन्हें खाली करने से बचते हुए नजर आते हैं.
बहरहाल, ताजा मामला भी उत्तराखंड में सरकार से जुड़े नेताओं से लेकर विपक्ष के नेताओं तक दिखाई दे रहा है. बीजेपी के पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जिस बंगले में रहते थे, वो आज भी खाली नहीं हुआ है. भले ही इस बंगले में पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद की मौजूदगी न दिखाई देती हो, लेकिन इस बंगले में आज भी कुछ लोग रह रहे हैं. इस बात के सबूत बंगले को देखकर मिल जाते हैं.
बंगले पर कुंडली जमाए बैठे स्वामी यतीश्वरानंदःजानकार बताते हैं कि स्वामी यतीश्वरानंद (Swami Yatishwaranand) ने इस बंगले को अब तक राज्य संपत्ति विभाग को सुपुर्द नहीं किया है. बता दें चलें कि यतीश्वरानंद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी माने जाते हैं. ऐसे में यतीश्वरानंद की तरफ से मंत्रियों के लिए प्रस्तावित बंगले को खाली किया जाएगा. इसकी उम्मीद कम ही लगाई जा रही है.
सरकारी बंगले से बाहर नहीं निकल पाए प्रीतम सिंहःमामला केवल सरकार के पूर्व मंत्रियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विपक्षी दल के नेता भी सरकारी कोठियों पर नजरें टिकाए रहते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अब भी सरकारी बंगले के मोह से बाहर नहीं निकल पाए हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सरकारी आवास नहीं छोड़ा.