उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Nov 28, 2019, 7:58 PM IST

ETV Bharat / state

डोइवाला: शुगर मिल कर्मचारियों और किसानों के आंदोलन के बीच शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र

डोइवाला शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू कर दिया गया है, जिसका शुभारंभ प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर की. उधर किसान और मिल कर्मचारी भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

etv bharat
शुगर मिल में शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र

डोइवाला:शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र गुरुवार से शुरू हो गया है, जिसका शुभारंभ प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद की. इस मौके पर प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि इस बार गन्ना पेराई का लक्ष्य तीस लाख कुंतल रखा गया है.

शुगर मिल में शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र
वहीं, प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि शुगर मिल की स्थिति ठीक नहीं है, जिसके लिए अन्य विकल्पों की तलाश की जा रही है. वहीं, शुगर मिल में एथेनॉल प्लांट लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है. आर्य ने बताया कि किसानों को गन्ने का भुगतान और शुगर मिल कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था भी की जा रही है. वहीं, मिल के कर्मचारियों और किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि आंदोलन और प्रदर्शन किसी समस्या का हल नहीं है. सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है कि किसानों और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details