ऋषिकेश: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी), जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गंगा उत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की. इस मौके पर गंगा स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम के तहत नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. साथ ही मंत्री ने विद्यालयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया.
बुधवार को त्रिवेणी घाट परिसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया. मंत्री ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी भर नहीं है, बल्कि इसमें मातृत्व छिपा है. जैसे एक मां के लिए अपने सभी बच्चे एक समान होते हैं. इसी तरह गंगा भी हमारे लिए मातृरूपेण हैं. जो भी उसकी शरण में आकर उसे नित्य रूप से भजता है, मां उसकी चिंताओं को मुक्त कर देती है.
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कहा कि जिला गंगा सुरक्षा समिति नमामि गंगे योजना के तहत किये जा रहे विकास कार्याें की समीक्षा कर रही है, जो अति आवश्यक भी है. अग्रवाल ने कहा कि गंगा की निर्मलता एवं समय-समय पर सांस्कृतिक, आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के प्रति आमजन को जागरूक करने का प्रयास सराहनीय है.
ये भी पढ़ें:मसूरी में चिंतन शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत योग शिविर से, आईटीबीपी जवानों से मिले सीएम धामी
गंगा उत्सव कार्यक्रम के जरिए गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने में लोगों की जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि गंगा उत्सव को सफल बनाने के लिए हम सभी को मिलकर पतित पावनी मां गंगा को स्वैच्छिक रूप से निर्मल करने का संकल्प लेना होगा. साथ ही अपनी युवा पीढ़ी को गंगा की पौराणिकता और उसके महत्व को समझाना होगा.