उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परेड ग्राउंड में रावण पुतला दहन के दौरान कीमती घास और पेड़ों को पहुंचा नुुकसान, मंत्री ने कमेटी के सदस्यों को भरपाई करने के दिए निर्देश - Dehradun Parade Ground Vijayadashami Program

Dehradun Parade Ground Vijayadashami Program देहरादून के परेड ग्राउंड में विजयादशमी के दिन आयोजित रावण पुतला दहन कार्यक्रम में पेड़ पौधों और मैदान में लगी घास को नुकसान पहुंचा. जिसके बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के सदस्यों को भरपाई करने के निर्देश दिए. मंत्री के निर्देश के बाद कमेटी के सदस्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत गाउंड में हुए कार्यों को पहुंचे नुकसान के लिए समिति को स्मार्ट सिटी के प्रबंधन को भुगतान करना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 11:11 AM IST

परेड ग्राउंड में हुए नुकसान की भरपाई करने के निर्देश

देहरादून:देशभर में असत्य पर सत्य की जीत के पावन पर्व विजयदशमी के शुभ अवसर पर लंकापति रावण का दहन किया गया. इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भी विजयादशमी के पर्व पर रावण के पुतले का दहन किया गया. जिसके चलते ना सिर्फ परेड ग्राउंड में चारों ओर भारी मात्रा में कचरा फैल गया, बल्कि ग्राउंड में लगी कीमती घास और पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंच गया. वहीं बीते दिन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. साथ ही मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के लोगों द्वारा नुकसान की भरपाई के लिए कहा गया है. जिसके बाद दशहरा कमेटी कब तक समार्ट सिटी प्रबंधन को नुकसान का भुगतान करेगी, इस पर सबकी नजर बनी हुई है.

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण

गौर हो कि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के परेड ग्राउंड निरीक्षण के दौरान बन्नू बिरादरी के पदाधिकारी सहित स्मार्ट सिटी योजना के तहत कार्य करने वाले अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, मंत्री ने आयोजकों से इसको बीते दिनों गाउंड में हुए नुकसान को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए. जिस पर बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के सदस्यों ने परेड ग्राउंड को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी ली. साथ ही मौके पर ही कर्मचारी बुलाकर सफाई का काम कराया गया. वहीं, मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत किए गए कार्यों में परेड ग्राउंड में घास व पौधों को नुकसान पहुंचा है. बताया कि इसके लिए बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के लोगों द्वारा नुकसान की भरपाई के लिए कहा गया.

शहरी विकास मंत्री ने रामलीला कमेटी के सदस्यों को किया निर्देशित
पढ़ें- परेड ग्राउंड में पुतला दहन से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे खजान दास, देहरादून में रूट रहेगा डायवर्ट

दरअसल, दशहरा कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जनता भी मौजूद रही, रावण दहन के कार्यक्रम को परेड ग्राउंड में आयोजित करने के दौरान परेड ग्राउंड में मौजूद कुछ पौधों को नुकसान हुआ. साथ ही कीमती घास भी नष्ट हो गई, जिसको स्मार्ट सिटी के तहत लगाया गया था. ऐसे में स्मार्ट सिटी के तहत हुए कार्यों के नुकसान की भरपाई भी बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी को करना होगा.

बता दें कि राजधानी देहरादून का हार्ट कहे जाने वाले परेड ग्राउंड की व्यवस्थाओं को स्मार्ट सिटी योजना के तहत बेहतर किया जा रहा है. इसी क्रम में परेड ग्राउंड की कायाकल्प का कार्य अभी भी जारी हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि बन्नू बिरादरी आखिर कब तक स्मार्ट सिटी को इस धनराशि का भुगतान कर पाएगी. ताकि जो नुकसान रावण दहन के दौरान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके.

Last Updated : Oct 27, 2023, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details