देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है. जिसके मद्देनजर शासन स्तर से तैयारियां मुक्कमल की जा रही है. इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा में आपदा और अन्य लाइन डिपार्मेंट की बरसात से संबंधित पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने संभावित आपदाओं के मद्देनजर संबंधित विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा. साथ ही एनएच, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, जल संस्थान और विद्युत विभाग के अधिकारियों को आपदा के दौरान दो घंटे के भीतर अपनी सेवाएं बहाल करने के निर्देश दिए.
आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है. जिसके मद्देनजर आपदा विभाग समेत तमाम रेखीय विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने की आवश्यकता है. खासकर एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को हर समय चौकन्ना रहने की आवश्यकता है. इसी प्रकार एनएच, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, दूरसंचार, जल संस्थान एवं विद्युत विभागों को आपदा के दौरान जन सेवाएं बाधित होने पर दो घंटे के भीतर अपनी सेवाएं बहाल करनी होगी.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ः आपदाग्रस्त इलाकों से 22 लोगों को किया गया रेस्क्यू