उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा प्रबंधन ने किसी कमर, हेलीकॉप्टर से सुरकंडा ले जाया जाएगा डॉप्लर रडार, सहकारिता की भी बैठक - धन सिंह रावत समीक्षा बैठक

उत्तराखंड में मॉनसून के दौरान आपदा की स्थिति से निपटने के लिए दो हेलीकॉप्टर किराये पर लिए गए हैं. साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है. जबकि एनएच, लोनिवि, दूरसंचार, जल संस्थान एवं विद्युत विभागों को आपदा के दौरान दो घंटे के भीतर अपनी सेवाएं बहाल करनी होगी.

dhan singh rawat
आपदा प्रबंधन बैठक

By

Published : Jun 22, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 12:03 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है. जिसके मद्देनजर शासन स्तर से तैयारियां मुक्कमल की जा रही है. इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा में आपदा और अन्य लाइन डिपार्मेंट की बरसात से संबंधित पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने संभावित आपदाओं के मद्देनजर संबंधित विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा. साथ ही एनएच, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, जल संस्थान और विद्युत विभाग के अधिकारियों को आपदा के दौरान दो घंटे के भीतर अपनी सेवाएं बहाल करने के निर्देश दिए.

आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है. जिसके मद्देनजर आपदा विभाग समेत तमाम रेखीय विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने की आवश्यकता है. खासकर एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को हर समय चौकन्ना रहने की आवश्यकता है. इसी प्रकार एनएच, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, दूरसंचार, जल संस्थान एवं विद्युत विभागों को आपदा के दौरान जन सेवाएं बाधित होने पर दो घंटे के भीतर अपनी सेवाएं बहाल करनी होगी.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ः आपदाग्रस्त इलाकों से 22 लोगों को किया गया रेस्क्यू

आपदा के दौरान रेस्क्यू के लिए किराये पर लिए गए दो हेलीकॉप्टर

उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फिलहाल दो हेलीकॉप्टर किराये पर लिए गए हैं. जिनमें से एक की तैनाती पिथौरागढ़ में कर दी गई है. जबकि, दूसरा हेलीकॉप्टर जल्द ही गौचर में तैनात कर दिया जाएगा. वहीं, अधिकारियों ने आपदा के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान, त्वरित कार्रवाई, राहत और बचाव कार्यों के कुशल संचालन के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से युक्त एक रिस्पांस सिस्टम तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया.

ऐसे में आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन एवं रेखीय विभागों के पास मौजूद उपकरणों, मानव संसाधनों एवं समस्याओं के निस्तारण की तकनीकी जानकारी तत्काल मिल सके. सभी रेखीय विभागों ने अपने विभागों की ओर से मॉनसून के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए पूरी कार्य योजना भी बताई.

Last Updated : Jun 24, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details