देहरादून:दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के कई मरीजों के उपचार किए गए हैं, जिनमें से कइयों को छुट्टी भी दे दी गई है. मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे माइक्रो बायोलॉजिस्ट से जुड़ी नई जानकारी आई है. खबर है कि दून मेडिकल कॉलेज में तैनात माइक्रोबायोलॉजिस्ट का स्वास्थ्य बिगड़ने से हड़कंप मच गया है.
माइक्रोबायोलॉजिस्ट में कोरोना वायरस जैसे लक्षण मिलने के बाद उसे कॉलेज के ही आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है. फिलहाल माइक्रोबायोलॉजिस्ट को बुखार और कफ की शिकायत के बाद उन्हें अलग रखा गया है. उनका ब्लड सैंपल भी भेजा जा चुका है. अस्पताल प्रबंधन को अब रिपोर्ट का इंतजार है.