देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज 21 सितंबर को प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. बारिश का ये दौर 24 सितंबर तक जारी रहेगा. हालांकि 24 सितंबर के बाद कुछ ही जिलों में तेज बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 24 सितंबर के बाद प्रदेश में मौसम सामान्य हो जाएगा और लोगों को बारिश से राहत मिलेगी. वहीं आज की बात की जाए तो मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है.
पढ़ें-Earthquake Alert: उत्तरकाशी में बड़े भूकंप की आशंका! पिछले 6 महीने में आ चुके 7 झटके, अलर्ट हुए वैज्ञानिक